बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शनिवार धनतेरस से दीप उत्सव का पांच दिवसीय पर्व आरंभ होगा इसको लेकर बाजार सज गए हैं सोने चांदी से लेकर ऑटोमोबाइल और बर्तन बाजार में खूब रौनक छाई हुई है ग्राहकी को देख व्यापारी उत्साहित हैं धनतेरस शनिवार को खूब बरसेगा धन दरअसल पिछले दो वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदियों के बीच बाजार की रौनक गुम हो गई थी परंतु अब जबकि संक्रमण का डर खत्म होने और पाबंदियां हटने से बाजार गुलजार हैं बढ़ती महंगाई के बीच सोने-चांदी में सबसे अधिक कारोबार चमका है जबकि ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक वस्तुए और गृहस्थी के अन्य आधुनिक सामान को लेकर भी बाजार में अच्छी ग्राहकी देखी जा रही है जिससे करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है जहां सोना चांदी और अन्य सामान में ग्रह की बनी हुई है वही बर्तन बाजार भी गुलजार है धनतेरस पर बर्तनों की खरीदी को जहां शुभ माना जाता है वही इसको लेकर बर्तन व्यापारी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में है दीपावली पर्व जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है ऐसे में सोने चांदी इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल के साथ मिष्ठान बाजार भी पूरे शबाब पर है दीप उत्सव की मिठास मिठाई के बगैर अधूरी मानी जाती है ऐसे में जहां बाजार सोने चांदी व अन्य सामानों से गुलजार है वही मिठाइयों की दुकानें भी सजी हुई है जहां अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है शनिवार धनतेरस से आरंभ होने वाले दीप उत्सव के पर्व को लेकर बच्चे बूढ़े महिलाएं और युवक सभी उत्साहित होकर मस्ती में चूर है त्योहारों की इस गहमा गहमी और भीड़भाड़ के होने से जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क होकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।