बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मौसम में बदलाव और गर्मी का प्रकोप साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। सूर्य नारायण का प्रकोप इतनी तीव्रता से बढ़ गया है कि पारा 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा चुका है। तेज धूप, उच्च तापमान और उमस से लोग बेहद परेशान हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग घरों में कैद हो गए हैं। अधिकांश लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए छांव और शीतल पेय की तलाश में हैं बढ़ते तापमान का असर सिर्फ सामान्य जन जीवन पर ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक सेवाओं और कारोबारों पर भी पड़ रहा है। बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है आमजन कड़ी धूप से बचने के लिए बहुत ही कम बाहर निकल रहे हैं। इतनी तीव्र गर्मी से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। गर्मी के कारण लोगों को हीटस्ट्रोक, सिरदर्द, थकान, निर्जलीकरण जैसी समस्याएं हो रही हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम और भी ज्यादा खतरनाक सिद्ध हो रहा है।तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए सर ढक कर बाहर निकालने और ज्यादा पानी पीने की सलाह चिकित्सा दे रहे हैं। तेज धूप और बढ़ते तापमान के चलते लोगों में सर दर्द उल्टी दस्त जैसी शिकायतें भी सामने आ रही है इसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।