भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में अतिरिक्त बल होगा तैनात

0
106

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है 20 नवंबर से 22 नवंबर के मध्य कांग्रेस के राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ यहां पहुंच रहे हैं 3 दिनों तक यात्रा के जिले में रहने के चलते व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने एक अनौपचारिक मुलाकात में इस प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर को यात्रा के ग्राम बोदरली पहुंचने का प्रोग्राम मिला है इसको लेकर सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से ग्राम बोदरली तथा यात्रा के मार्ग और आम सभा स्थल का निरीक्षण किया जाना है वैसे तो अभी एक दिन का अधिकृत प्रोग्राम मिला है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 20 नवंबर की शाम यात्रा के बोदरली पहुंचने के पश्चात 24 घंटे विश्राम करने के बाद यह यात्रा 22 नवंबर की सुबह यात्रा ग्राम बोदरली से चलकर बुरहानपुर होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेगी जहां आमसभा होना है इस व्यवस्था में जिले के फोर्स के साथ ही अतिरिक्त बल की भी मांग की जाएगी पूरी व्यवस्था में 600 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे इस यात्रा के आगमन को लेकर कांग्रेस के नेताओं से जानकारी ली जा रही है यह यात्रा 22 नवंबर को ग्राम बोदरली से चलकर बुरहानपुर होते हुए खंडवा की ओर आगे बढ़ेगी इससे पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर में आम सभा होनी है इन व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here