छात्रावास कर्मचारीयों की छात्रों को धमकी छात्र कलेक्टे्रट परिसर में बैठे धरने पर

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आदिवासी बालक बालीका छात्रावासों पर सरकार लाखों करोडों खर्च कर सुविधाऐं देने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर छात्रावासों के कुप्रबंधन की शिकायते भी सामने आती है ऐसी ही एक शिकायत बहादरपुर सीनियर छात्रावास के छात्र छात्रावास अधिक्षक के अभ्रद व्यवहार भोजन पानी ठीक प्रकार से नही मिलने तथा छात्रावास में सफाई नही होने पर अधिक्षक सुधीर ठाकुर को हटाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठ गए जहां छात्रों ने अपनी समस्या एसडीएम दीपक चौहान के साथ साझा की जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम ने तुंरत सहायक आयुक्त लखनलाल जनजाती को छात्रों के बीच भेज समस्या के निदान के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त ने छात्रों की समस्याऐं सुनी और अधिक्षक को हटाने का आश्वासन तो दिया परंतु छात्रावास की रसौया कर्मचारी की यह धमकी के बाद छात्रावास की किसी भी गडबडी की शिकायत नही करे, वरना वह कुछ भी कर लेगी इस पर अधिकारी द्वय ने कोई ध्यान नही दिया। सरकार आदिवासीयों के बच्चों को शिक्षा दिलाने के उददेश से जिले एंव तहसील स्तर पर आदिवासी छात्रावासों का र्निमाण कराकर वहां उनके बच्चों को प्रवेश तो देती है परंतु इन छात्रावासीयों छात्रों को रहने खाने व अन्य समस्याओं के साथ झूंजना पडता है, जिस की शिकायते समय समय पर सामने आती रही है, जिस पर जिम्मेदारों को गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here