बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है कभी चोरी तो कभी डकैती तो कभी अवैध हथियारों की तस्करी और अब सनसनी ख़ेज़ निर्मम हत्या का मामला सामने आया है थाना शिकारपुरा के अंतर्गत आने वाले इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित आईटीआई के निकट का है जहां झाड़ियां में एक युवक की लाश देखकर राहगीर दहल गए पेट कटा हुआ अतडीया बाहर शरीर पर गहरी चोट के निशान देख सूचना शिकारपुर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान राहुल पांडे शाहपुर के रूप में होने के साथ वह शहर की माइक्रो वीजन अकादमी का कर्मचारी होना बसाया गया है यह मामला सीधे तौर पर किसी साजिश के तहत हत्या का मालूम होता है जिसकी जांच में शिकारपुरा पुलिस जुट गई है शव् को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जिसकी प्रथम दृष्टि या रिपोर्ट पोस्टमार्टम का इंतजार है थाना प्रभारी शिकार पुराने मीडिया को बताया कि इस हत्या के मामले में साजिश सहित घरेलू विवाद वह अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच करेंगे कहीं इस साजिश में किसी का हाथ तो नहीं बुरहानपुर पुलिस के लिए यह मामला चैलेंज बनकर सामने आया है जिले में इन दोनों अपराधों का ग्राफ बढ़ा हुआ है अपराधी पुलिस के ख़ौफ से मुक्त होकर अपराध कर रहे है।