बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भाजपा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल महापौर माधुरी पटेल जिला अध्यक्ष मनोज माने और भाजपा नेताओं ने नियामतपुर स्थित बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर अपनी अर्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिला अध्यक्ष मनोज माने ने कहा कि आज भी बाबा साहब की विचारधारा प्रासंगिक है वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल बाबा साहब के नाम का उपयोग किया है जबकि भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को नई उड़ान दी है बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं सामाजिक समरसता के प्रतीक भी है वही जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक पूर्व विधायक हमीद काजी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पार्षद अहफाज मीर महिला जिला अध्यक्ष सरिता राजेश भगत युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शैली की सहित अन्य कांग्रेस जन भी बाबा साहब की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने बाबा साहब के आधुनिक भारत उनके योगदान को याद किया जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का योगदान भारतीय समाज के लिए अमूल्य है उनका जीवन हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है इसके साथ ही बाबा साहब की जयंती पर समाज जनों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर शहर के विभिन्न वार्डों से प्रभात फ़ेरिया निकली गई जो शाम को सामूहिक रूप से बाबा साहब की प्रतिमा पर पहुंच कर माल्या अर्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया!