बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है यदि पुलिस सतर्क है तो जिले में अपराधों का ग्राफ नहीं बढ़ेगा और अगर कहीं पुलिस की पकड़ ढीली हुई तो वहां छोटे बड़े अपराध सर उठाने लगेंगे वर्तमान में ऐसा ही कुछ जिले में सामने आ रहा है फिर चाहे वह नेपानगर के डाबीया खेड़ा में बैंक में सेंघ लगाकर चोरी का प्रयास हो या फिर सोने के नाम पर पीतल देकर ठगी और धोखाधड़ी का मामला हो या खकनार में ज्वेलर्स की दुकान में 20 लाख की चोरी का मामला हो यह बड़े अपराध इन दिनों जिले में पैर पसार रहे हैं या फिर इससे पूर्व खकनार थाना क्षेत्र के मांजरोद में एक भाजपा नेता के घर 35 लाख की चोरी का मामला राय तलाई में एक साथ अनेक चोरियां सिरपुर में अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास ऐसे मामले हैं जिससे मालूम होता है कि जिले के ग्रामीण अंचलों में अपराधी गिरोह अपना नेटवर्क मजबूत कर यहां छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और संबंधित थाना क्षेत्र के जिम्मेदार बेखबर सब कुछ ठीक है की चाल पर चल अपराधियों की धरपकड़ में पीछे हैं । जिले में होने वाले अपराधों और छोटी बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों की कराइम बैठक तो लेते हैं परंतु इसके बाद भी शाहपुर नेपानगर खकनार ऐसे थाना क्षेत्र हैं जहां चोरी डकैती की कोशिश और ठगी के मामले के साथ में मासूम हत्या और नाबालिक बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं वही शहरी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं यहां राजमार्ग से लगे ढाबों पर शराब की अवैध बिक्री संबंधित थानों की अनदेखी के चलते बढ़ रही हैं जिले में बढ़ते अपराधों के प्रति पुलिस कप्तान को सख्त होने की जरूरत है यदि पुलिस कप्तान इन मामलों पर ध्यान दें तो जिले में अपराधों का ग्राफ नीचे आ सकता है इसके लिए आवश्यक है कि वह थानों की सर्जरी करें।