यूनानी प्रोफेशनल एसोसिएशन के तत्वधान में एक दिवसीय यूनानी सेमिनार कल

0
124

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) यूनानी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले हकीम अजमल खान का जन्मदिन यूनानी डे के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में 26 फरवरी को सातवा आयोजन यूनानी सेमिनार के रूप में मनाया जाना है जिसमें देशभर से यूनानी के विद्वान और स्कॉलर इसमें भाग लेंगे इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के डॉक्टर फरीद काज़ी ने बताया कि 26 फरवरी रविवार को यूनानी डे के अवसर पर इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे से सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता युनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी इसकी अध्यक्षता करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर भव्य मित्तल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस शिरकत करेंगी वही अन्य अतिथियों में उपसंचालक आयुष विभाग भोपाल वंदना बोराणा युनानी कॉलेज भोपाल की प्राचार्य डॉक्टर नसीम बानो सीएचएमओ बुरहानपुर डॉ राजेश सिसोदिया और जिला आयुष अधिकारी कविता गढ़वाल के साथ ही अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे डॉक्टर काज़ी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमिनार के मुख्य वक्ता चेन्नई के बड़े हकीम साहब के नाम से मशहूर हकीम अकबर कौसर साहब मुंबई से जुबेर शेख बेंगलुरु से प्रोफेसर मोहम्मद जुल्फीकेलेनियम आजमगढ़ से हकीम शाहिद बदर भोपाल से हकीम शाहिद खान चेन्नई से हकीम ओबैदुल्लाह बैग आदि इस सेमिनार में भाग लेने आ रहे हैं इसके साथ ही इस आयोजन में यूनानी प्रैक्टिशनर युनानी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे 26 फरवरी यूनानी डे के अवसर पर बुरहानपुर में यह दूसरा बड़ा आयोजन होगा जिसमें यूनानी के विद्वान अपने उद्बोधन देंगे जिससे यूनानी के छात्र छात्राओं सहित यूनानी प्रैक्टिशनर को मार्गदर्शन मिलेगा हकीम अजमल साहब के 155 वीं जन्म जयंती के अवसर पर होने वाले यूनानी सेमिनार की तैयारियों को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉ यूसुफ खलील डॉक्टर इफ्तेखार अंसारी डॉक्टर जावेद खान डॉक्टर जोहर और डॉक्टर इमरान ने इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here