बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम चुनाव को 1 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अब तक वार्डों में पूर्ण विकास का कार्य आरंभ नहीं हुए हैं पिछले दिनों वार्डों के विकास कार्यों को लेकर सत्ता और विपक्ष के पार्षदों ने महापौर और आयुक्त से मांग की गई थी जिस पर वार्डों में संतरों के निर्माण टूटी नालियों की दीवार रिपेयरिंग जैसे कार्यों को मंजूरी दी गई थी इसे भी कोई 6 माह का समय हुआ लेकिन इसके बाद परिषद ने वार्डों में जनता की तकलीफों को नहीं देखा लगभग 6 माह पूर्व स्वीकृत कार्यों को ठेकेदार की लेट लतीफी से अब तक पूरे नहीं हुए इसी कार्य को वार्ड नंबर 35 राजपुरा वार्ड के पार्षद अहफाज मुज्जु मीर अपने बकाया कार्यों को अपनी सतत निगरानी में पूरा करने में लगे हैं उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व वार्ड के संतरों के निर्माण नालियों के दुरुसतीकरण को लेकर उनके द्वारा मांग की गई थी जिसे वह स्वयं अपनी सतत निगरानी में खड़े होकर करवा रहे हैं उन्होंने बताया कि वार्डो के अन्य व कार्यों को लेकर महापौर और निगम आयुक्त से मांग की गई है जिसकी स्वीकृति का इंतजार है वार्डों में सड़कों के निर्माण गलियों में पेवर ब्लॉक बिजली पोल की स्थापना नालियों का निर्माण सीवरेज और जल आवर्धन के अधूरे काम को पूरा करना जैसे अनेकों कार्य है परंतु इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।