भू माफियाओं का खेल कब्रिस्तान में चलाया बुलडोजर तोड़ी कब्रें समाज में आक्रोश

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शिकारपुरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ग्राम एमगिर्द की भूमि खसरा नंबर 597 पर मुस्लिम कब्रिस्तान चालू हालत में है जहां मुस्लिम समाज के लोग अपने परिजनों को दफनाते आए हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व अचानक कब्रिस्तान के एक बड़े हिस्से पर बुलडोजर चला कर कब्रों को तोड़ कर भूमि समतल की गई है जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश देखा गया है इस संबंध में मेहमूद खान इलियास खान व अन्य ने इसकी लिखित शिकायत शिकारपुरा थाने में की गई है जो पुलिस जांच में है शहर के मुख्य मार्ग इंदौर इच्छापुर हाईवे से लगते इस कब्रिस्तान को माफियाओं ने इसे निशाना बनाया है इस कब्रिस्तान से संबंध रखने वाले मेहमूद खान इलियास खान व अन्य ने मीडिया को जानकारी में बताया है कि जैनाबाद निवासी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यह हरकत की गई है कब्रिस्तान चालू हालत में होकर इसकी बाउंड्री वॉल भी है बावजूद इसके माफिया यहां जमीन हथियाना की कोशिश में है अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है मामला शहर का यह पहले नहीं है इससे पूर्व भी शहर के बड़े और पुराने कब्रिस्तानो में इस प्रकार की हरकत हो चुकी है इसके बाद भी जिम्मेदार ऐसे लोगों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रहे हैं कब्रिस्तान का इंद्राज वक्फ बोर्ड के 1989 के सर्वे में स्पष्ट रूप से है लेकिन वक्फ संपत्तियों को लेकर उनकी सुरक्षा के कोई उपाय जिम्मेदारों के पास नहीं है जिसके चलते शहर की अन्य वक्फ भूमियों पर माफियाओं के द्वारा अवैध कालोनिओं का निर्माण किया गया है यहां भी प्रशासन कार्यवाही करने में नाकाम है जिसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here