हरियाली उगते ही मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं का विचरण

0
60

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बरसात के साथ बहादरपुर राज्य राजमार्ग पर डिवाइडर पर हरियाली उगने से यहां पशु पालक अपने पालतू जानवरों को विचरण के लिए छोड़ देते हैं जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन सामने आते हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है बहादरपुर लालबाग रोड पर इस प्रकार आवारा पशुओं का वितरण देखा जा सकता है परंतु इन आवारा पशुओं को पकड़ने वाला जिम्मेदार विभाग नगर निगम प्रशासन इस ऒर कोई ध्यान नहीं देता है नगर निगम के पास आवारा पशुओं और कुत्तों को पकड़ने के लिए पशु वाहन भी है परंतु इसका उपयोग निगम प्रशासन किसी खास अवसर पर करता है बहादरपुर लालबाग मार्गो हो या फिर शहर के मंडी बाजार का इकबाल चौक यहां आवारा पशु विचरण कर विश्राम करते देखे जा सकते हैं परंतु निगम प्रशासन इन आवारा पशुओं को पकड़ने और इनके मालिकों पर कोई कार्यवाही करने से पीछे है जबकि पशुपालकों का यह इरादतन अपराध है कि वह अपने पालतू जानवरों को घर में बांधने के स्थान पर विचरण के लिए खुला छोड़ रहे हैं बरसात के मौसम में मुख्य मार्गों के किनारे हरियाली उगने से फुटपाथ हरी-भरी हो जाती है जहां यह पशु विचरण कर आवागमन में बाधा बनते हैं साथ ही अनेक बार दुर्घटनाओं का कारण भी बने हैं नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान देकर आवारा पशुओं को पकड़ उनके मालिकों की खोज कर उन पर कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here