लगातार वर्षा से जिला हुआ तरबतर व्यवस्थाओं की खुली पोल

0
66

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लगातार तीन दिन से रुक रुक कर होने वाली वर्षा ने शहर से लेकर ग्राम तक निकायों की पोल खोल कर रख दी है नगर निगम और नगर परिषदों के द्वारा वर्षा पूर्व तैयारियों का खूब ढिंढोरा पीटा गया लाखों खर्च किए गए लेकिन जब वर्षा का दौर शुरू हुआ तो सब कुछ धरा रह गया शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौराहे जलमग्न हो गए हैं तो ग्रामीण अंचलों में भी कुछ ऐसा ही हाल है दो दिन से लगातार होने वाली वर्षा ने शनवारा चौराहा लोहार मंडी सिंधीपुरा बुधवारा राजपुरा सहित अनेक क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान हुए तो शहर से सटे हमीदपुरा में भी पंचायत के कार्यों की पोल ख़ुल कर सामने आई प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के अधीन आने वाला हमीदपुरा क्षेत्र जहां बड़ी मात्रा में पावर लूम कारखानों का क्षेत्र है यहां जल निकासी व्यवस्था नहीं होने से लुम के कारखानों में पानी भर गया जिससे लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है वही कारखानों में पानी भरने से विद्युत करंट फैलने का खतरा भी मंडला रहा है कारखानों में पानी भरने से यहां विद्युत सप्लाई घंटों बाधित रही ऐसी ही स्थिति जिले के शाहपुर नेपानगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिली जहां गांव की सहायक नदियों का पानी ताप्ती में नहीं मिलने से यहां भी जलभराव के हालात बने रहे ताप्ती नदी पर बने पारस ढोह डेम के गेट खोलने से ताप्ती उफान पर है जिसके चलते वह अपनी सहायक नदियों का पानी नहीं ले रही है ताप्ती नदी खतरे के निशान को छूकर उफान पर है ताप्ती के उफान पर होने से जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा ताप्ती से लगी झुग्गी बस्तियों में अलर्ट जारी कर उन्हें खाली करने को कहा गया है घाट से लगे सामुदायिक भवन स्कूल और धर्मशाला में प्रभावितों को रोकने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं तथा नदी के राजघाट पीपल घाट सत्यारा घाट व अन्य घाटों पर चौकशी बढ़ा दी गई है तथा जिले में हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े के द्वारा वीडियो संदेश जारी कर नागरिकों से अपील की गई है कि वह ताप्ती नदी के किसी भी घाट के करीब नहीं जाएं साथ ही ग्रामीण इलाकों में पुलियाओ के ऊपर बारिश का पानी होने पर उसे पार नहीं करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here