बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम परिषद का गठन हुए लगभग 3 वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन विकास को लेकर अब भी पार्षद परेशान है विपक्ष में बैठी कांग्रेस में आपसी खींचतान के चलते सत्ता पक्ष पर दबाव नहीं होने से पूरी प्रशासनिक व्यवस्था बे लगाम है पार्षद वार्डों में विकास कार्य को लेकर परेशान है तो अब रोज मररहा की साफ सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है शहर का कोई वार्ड ऐसा नहीं जहां शिकायत नहीं हो नालियों का पानी मुख्य मार्ग पर बहना आम बात हो गई है ड्रेनेज और नालियों का गंदा पानी बहने से राहगीर परेशान है पार्षद परिषद सम्मेलन बुलाने के लिए जनसुनवाई तक पहुंच चुके हैं विपक्ष की भूमिका नगर निगम में शून्य है नेता प्रतिपक्ष पूरी तरह मौन है सत्ताधारी दल मनमर्जी से निगम का संचालन कर रहा है जहां विकास कार्य कराए जाने की अत्यंत आवश्यकता है वहां कार्य नहीं हो रहे हैं राहगीर सड़कों पर गंदगी से बच बचा कर चलने को मजबूर है लेकिन जिम्मेदार मौन परिषद का सम्मेलन अक्टूबर 2024 में आहूत किया गया था तब से अब तक परिषद की बैठक नहीं मेयर इन काउंसिल में प्रस्ताव पास कर शहर का संचालन हो रहा है विपक्ष अपनी आपसी खींचतान में उलझा सक्ताधारी दल को पूरी छूट प्रदान कर चुका है भला ऐसे में चुने हुए उन जनप्रतिनिधियों का क्या जिनके वार्डों में कोई काम नहीं साथ ही कांग्रेस आगामी चुनाव में क्या लेकर जनता के बीच होगी इसकी किसी को चिंता नहीं