बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन पर नए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया गया नए मीटर लगने के साथ ही उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में बेतहाशा वृद्धि होने से लोग परेशान होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच कर बड़े हुए विद्युत बिलों की शिकायत कलेक्टर से की जिस पर कलेक्टर ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जांच कराएंगे ज्ञात हो कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध उपभोक्ताओं के द्वारा किया गया था परंतु ठेकेदार और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस रिपोर्ट करने का डर बता कर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए थे जिस का विरोध कांग्रेस के द्वारा भी किया गया था परंतु समय रहते प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया और अब उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता पर देश भर में सवाल उठाए गए हैं। बुरहानपुर में भी कांग्रेस पार्षद दल ने एक बार फिर विरोध दर्ज कराया है उपभोक्ताओं का कहना है कि उनकी विद्युत खपत अचानक बढ़ने से 100 200 के बिल हजार पंद्राह सौ तक पहुंच गए हैं जब उपभोक्ता के घरों में विद्युत प्रयोग की पूर्व व्यवस्था अब भी है इससे स्पष्ट है कि स्मार्ट मीटर फास्ट होने से खपत अधिक बता रहा है उपभोक्ताओं के बड़े हुए विद्युत बिलों पर विभाग के अधिकारी यह कहकर पर्दा डालते हुए अपना बचाव कर रहे हैं कि गर्मी का मौसम होने से उपभोक्त की खपत बड़ी है। जनसुनवाई में अपने वार्ड के उपभोक्ताओं को लेकर पहुंचे पार्षद अहफाज मुज्जु मीर शाहिद हुसैन बंदा ने कलेक्टर से मांग की विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी पर रोक लगाते हुए शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के कार्य को तुरंत बंद कराए तथा जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल ज्यादा आए हैं उन्हें पूर्व की भांति बिल जारी किया जाए विद्युत कंपनी ने मीटर लगाने का कार्य बंद नहीं किया तो पार्षद रोड पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।