बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला पंचायत एवं जन सहयोग परिषद द्वारा जल शक्ति से जल जीवन अभियान अंतर्गत सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने अपने वीडियों संदेश के माध्यम से उद्घाटन सत्र को संबोधित किया तथा जल कल आज और कल विषय पर इंदौर से पधारे जल विशेषज्ञ डॉ सुनिल चतुर्वेदी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीणसिंह ने उपस्थिजनों को जल संरक्षण संवर्धन एवं पुनर्भरण हेतु जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की शपथ दिलाई। सम्मेलन में कलेक्टर प्रविणसिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजाराम पाटीदार जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे एवं निवृत्तमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला ने संबोधित किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त की तथा सामुहिक सहभागिता से इसके संवर्धन हेतु कार्य करने का आव्हान किया। हमारे देश में 1200 मिमी वर्षा एक वर्ष में होती है जिसका हम सही तरीके से यदि संचय कर ले तो देश को जलसमृद्ध बनाने की दिशा में यह कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व हमारे जल स्त्रोत कुएं बावड़ी झिर नदी हैण्डपंप इत्यादि हुआ करते थे। लेकिन अब यह मात्र ट्यूबवेल पर रहा गया है। जल स्तर की चिंता करते हुए सभी नागरिकों को आगे आकर बरसात के जल संग्रहण करना होगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि अपने.अपने खेतों में खेत तालाब बनाकर बारिश के पानी को रोके। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस भूमि से तब तक जल निकाल सकेंगे जब तक इसमें पानी डालते रहेंगे।3