बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विवादित बयानों के बाद कांग्रेस संगठन के युवा कांग्रेस और शहर कांग्रेस दो दिनों तक अलग-अलग प्रदर्शन को कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लेकर जिला कांग्रेस को पत्र जारी कर चेताया है कि वह किसी भी मामले में कोई भी आयोजन के लिए शहर और जिला कांग्रेस के साथ समन्वय बनाकर आयोजित करें कांग्रेस की युवा इकाई यह अन्य सभी विभाग शहर और जिला कांग्रेस के अधीन है इसलिए किसी भी आयोजन से पहले समन्वय स्थापित करें ज्ञात हो कि बुरहानपुर में कांग्रेस विभिन्न गुटों में बटी हुई है जिसके चलते कांग्रेस के सभी आयोजन इसी हिसाब से आयोजित किए जाते हैं। शाह और देवड़ा मामले पर भी कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर देखी गई इसी को देखते हुए तथा अन्य जिलों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आने से प्रदेश संगठन की ओर से शहर और जिला कांग्रेस को पत्र लिखकर चेताया गया है तथा निर्देश दिए गए हैं कि कांग्रेस की ओर से जो भी कार्यक्रम आयोजित किया जाए उसमें सभी एक साथ भाग लेकर समन्वय बनाकर आयोजित किया जाए ताकि जनता में कांग्रेस की छवि धूमल नहीं हो अब देखना होगा कि बुरहानपुर में कांग्रेस पर इस पत्र का कितना असर होता है।