वर्षा पूर्व नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर होगा तालाब का नजारा आमजन होंगे परेशान

0
60

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व शहर के प्रमुख नालों की सफाई कराई जाती रही है परंतु इस वर्ष निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से शहर के प्रमुख नाले गाद और कचरे से भरे होने के चलते बारिश का पानी नहीं निकल सकेगा और सड़कें तालाब का नजारा देंगी ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि शुक्रवार शनिवार में मानसून पूर्व की 1 घंटे की हल्की बारिश में ही शहर की सड़कें बारिश के पानी से लबालब होकर उनमें नाले और नालियों का कचरा मिलकर सड़क पर निकल आया और आमजन परेशान होते देखे गए नगर निगम प्रशासन द्वारा अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया यह तो निगम प्रशासन जाने पर इस वर्ष बारिश में आमजन की फजीहत होनी है दो दिन पूर्व हुई मानसून पूर्व की वर्षा के बाद अब निगम प्रशासन शहर के बड़े नालों और नालियों की सफाई कराने की बात कह रहा है वैसे ही शहर की सफाई व्यवस्था लचर होने से सड़कों पर नालियों का ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर बहना आम बात है इसका जीवित उदाहरण सिंधीपुरा रोड डोली वाडा आदि के साथ ही शहर की सकड़ी गलियों में रोज देखने को मिलता है नगर निगम के पास स्थाई सफाई कर्मियों के साथ भारी भरकम ठेका कर्मियों की फौज भी है बावजूद इसके शहर की नालियों की ठीक से सफाई नहीं होने से पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है इस अमले से काम लेने के लिए अधिकारी भी नियुक्त हैं परंतु उनकी ढील जिस के कारण ही कहा जा सकता है कि सफाई कर्मी अपने कार्य को ठीक प्रकार से नहीं करते हैं मानसून पूर्व की एक घंटे की बारिश ने सिंधीपुरा लोहार मंडी रोशन चौक डॉ जाकिर हुसैन वार्ड खान का शनवारा रूट आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां नालियां चोक होने से गंदा पानी रोड पर घंटों भरा रहा अब जबकि निगम चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त है और बारिश का मौसम भी आरंभ हो चुका है ऐसे में निगम प्रशासन इस और कितना ध्यान देता है यह तो आने वाला समय तय करेगा परंतु निगम की इस भूल की सजा शहर को मिलेगी जिन्हें गंदे और बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here