77 पंचायतों में आज होगा मतदान 211477 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) त्री स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शनिवार 25 जून को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान पूरा होने के तुरंत बाद पंच और सरपंच के मतों की गिनती मौके पर की जाएगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक मतदाता को चार मत देना होगा पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे मतदान पूरा होने के बाद केवल पंच सरपंच के मतों की गिनती होगी मतदान ब्लड पेपर से होने पर अधिक सख्तीबरती जाएगी इसके लिए 2, हज़ार से अधिक पुलिस बल के जवान 355 मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए हैं बुरहानपुर जनपद की 77 ग्राम पंचायतों के 45 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सी सी टीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है शनिवार 25 जून को होने वाले प्रथम चरण के इस मतदान में 211477 मतदाता जिसमें से 1077 82 पुरुष और 1036 86 महिला मतदाता वोट डालेंगे शनिवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की प्रात से मतदान दलों को सामग्री देकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है चुनाव निष्पक्ष रूप से हों इसके लिए 2 हज़ार पुलिस जवानों के साथ 2 हज़ार अफसर कर्मी भी पूरे समय तैनात रहकर मॉनिटरिंग करेंगे पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार और जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वह निडर होकर निष्पक्ष रुप से अपने मताधिकार का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here