बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम के पास सफाई व्यवस्था के लिए भारी भरखम टीम है स्थाई कर्मचारियों के साथ ठेके की टीम भी लेकिन शहर की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था की बात की जाए तो स्वच्छता परिसर के नाम पर सड़कों पर नालियों का बहता गंदा पानी आवागवन में बाधा बन रहा सफाई के नाम पर निगम की भारी भरखम टीम केवल सफाई विभाग को सुशोभित कर रही हैए पार्षद से लेकर आम नागरिकों के द्वारा जनसुनवाई और शासन के 108 पर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन केवल कागजी औपचारिकता के अलावा कोई कार्य जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 का दावा और उसके लिए लाखों खर्च लेकिन परिणाम शून्य ही दिखाई देते हैं जिस पर निगम के जिम्मेदारों को ध्यान देने की आवश्यकता है।