बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के फुट कर हाथ ठेला व्यवसाययों को स्थान उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने शहर के शिकारपुरा और शौकत मैदान सहित उपनगर लालबाग में वर्षों पहले हॉकर्सज़ोन का निर्माण कर वहां बोर्ड लगाए थे बोर्ड लगाकर औपचारिकता निभाई पर वर्षों के बाद भी इन होकर्सज़ोन को विधि वध बसाए नहीं जासका शौकत मैदान का होकरजोन अतिक्रमण की नजर हो गया तो शिकारपुरा पुलिस थाने के निकट बना होकरज़ोन कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है यहां मैकेनिक सहित पुलिस विभाग ने अपनी कबाढ़ गाड़ियों को खड़ा करने का ठिकाना बना लिया है और शहर के हाथ ठेला फुटकर व्यवसाय अब भी बाजार के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण कर बाधा बने हुए हैं वर्षों पहले नगर निगम ने शहर में होकरज़ोन बनाकर फुटकर व्यवसाईयों को यहां हाथ ठेले फुटकर दुकान लगाने की व्यवस्था की थी परंतु इन हॉकर्सज़ोन को बनाकर स्वयं नगर निगम भूल गया कभी इन होकर ज़ोनको बसाने की कोई कोशिश नहीं की गई शौकत मैदान में बना होकर ज़ोन अब एक विवाद के बाद ऑटो स्टैंड में परिवर्तित हो गया है शहर की बढ़ती आबादी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बढ़ने के चलते उतने ही फूट कर व्यवसाई भी बढ़ गए हैं लेकिन नगर निगम इन्हें व्यवस्थित करने के बजाय आए दिन अतिक्रमण के नाम पर कार्यवाही कर छोटे व्यवसाईयों को परेशान ही करता रहा है जबकि शहर के चारों ओर बढ़ती आवासीय कॉलोनीयों के चलते शहर में आवा गवन बड़ा है साथ ही पार्किंग की भी बड़ी समस्या है परंतु नगर निगम प्रशासन इस समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है स्थानीय निकाय और शहर सरकार की जिम्मेदारी है कि शहर में होकर जॉन और पार्किंग की व्यवस्था करें लेकिन जिम्मेदार है कि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।