यह कैसी तकनीक मुख्य मार्ग पर गिट्टी पत्थर डालकर भर रहे गडडे

0
101

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के भीतर हो यह फिर नेशनल राज्य मार्ग हो बड़े.बड़े गडडे से पटा पड़ा है यहां दो पहिया और चार पहिया वाहन से सफर करना मुश्किल हो गया है सड़कों के गडडो को लेकर विपक्ष अच्छी खासी राजनीति कर चुका है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। शनवारा चौराहा हो या फिर लालबाग सिंधी बस्ती मार्ग और कलेक्ट्रेट का बिटिया रोड यहां बड़े.बड़े गड्ढे हैं इनको भरने के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है वह राहगीरों के लिए और दुखदाई सिद्ध हो रही है हाल ही में शनवारा चौराहा पर गड्ढों को बड़े पत्थर डालकर भरने का प्रयास किया गया जिस से वाहन चालकों का बैलेंस बिगड़ हादसे सामने आ रहे हैं वही सिंधी बस्ती से कलेक्ट्रेट का बिटिया रोड यहां गड्ढे भरने के लिए गिट्टी का उपयोग किया गया है जो गडडो से निकल पूरे मार्ग पर बिखरकर राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की यह कौन सी तकनीक है जो समझ से परे हैं इन गडडो में केवल गिट्टी डालकर भरने की कोशिश की गई है जो गडडो से बाहर निकल पुरे रोड पर फैल कर राहगिरो के लिए परेशानी का कारण बन गई है जिस से वाहन स्लिप होने का अंदेशा है लेकिन जिम्मेदार है कि गडडो की खानापूर्ति कर कागजों पर अपनी लाल करने में लगे हैं जिस पर उन्हें ध्यान देकर मुख्य मार्गों पर पहले गिट्टी को साफ करने पर ध्यान देना चाहिए ताकि राहगीर किसी हादसे से बच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here