बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जलआर्वधन और सीवरेज लाइन बिछाने से शहर भर के प्रमुख और गली मोहल्ले में टूटे मार्गों का ठीक प्रकार से निर्माण एजेंसी के द्वारा पेचवर्क नहीं करने तथा इसको लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के बाद नगर निगम के द्वारा शहर के चुनिंदा मार्गों का चयनकर कायाकल्प योजना नाम देकर इन मार्गों के निर्माण कार्य कराया जा रहा है परंतु इन मार्गों के निर्माण में रोड इंजीनियरिंग को पूरी तरह ताक में रखकर खोदी गई सड़कों पर 6 इंच से 9 इंच की एक लहर डालकर सड़क निर्मित की जा रही है जिससे पूरे और नए निर्माण के बीच लगभग 6 इंच से अधिक का गैप आने से यहां बारिश के समय जल भराव की स्थिति निर्मित होगी वही यह गैप वाहन चालकों के लिए भी परेशानी का कारण बनेगा कायाकल्प योजना के तहत निर्मित होने वाले जो रोड अब तक सामने आए हैं उसमें पांडूमल चौराहा से राजपुरा गेट अंडा बाजार से राजघाट रोड जहां रोड के दोनों और बड़े गैप सामने आए हैं जिससे फव्वारा चौक से किला रोड जाने तथा अंडा बाजार से अकबरी सराय की ओर जाने वाले रोड बाधित होता दिखाई दे रहा है पांडूमल चौराहा से राजपुरा गेट के साइड में जो गैप छोड़ा गया है उसको लेकर राजपुरा वार्ड के पार्षद के एहफाज मीर गैप और गुणवत्ता को लेकर पहले ही कलेक्टर से शिकायत कर चुके हैं उन्होंने नए और पुराने रोड के बीच बड़े गैप के मामले को कलेक्टर और निगम आयुक्त के समक्ष रखकर रोड इंजीनियरिंग में मापदंडो की अनदेखी के आरोप लगाकर गुणवत्ता की जांच की मांग है और अब अंडा बाजार से राजघाट रोड के मामले में भी इसी प्रकार की रोड इंजीनियरिंग की त्रुटि सामने आ रही है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देने की आवश्यकता है।