खकनार जनपद अध्यक्ष उपचुनाव में भरोसे की जीत भाजपा को लगा हल्का झटका

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले की नेपानगर विधानसभा के तहत आने वाली खकनार जनपद में सोमवार को जनपद अध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया की गई जिसमें भाजपा समर्पित सदस्यों की संख्या अधिक होने के बाद भी यहां कांग्रेस से राकेश सोलंकी की इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हुई है उन्होंने अपनी इस जीत को भरोसे की जीत बताया है दरअसल कुछ माह पूर्व जनपद अध्यक्ष पूजा दादू की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी एक वर्ष पहले राकेश सोलंकी ने पूजा दादू के मुकाबले भी जनपद अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा था परंतु वह हार गए थे यहां भाजपा समर्तित सदस्य की संख्या अधिक होने से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था परंतु वर्ष भर में ही भाजपा समर्तित सदस्यों का मुंह भंग होने से सोमवार को हुए अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के पक्ष में जीत हासिल कर ली यह उपचुनाव ऐसे समय में हुआ है जब आम चुनाव की घोषणा होने को है पूरा राजनीतिक माहौल लोकसभा के लिए भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है भाजपा और मोदी की जय जय कार हो रही है ऐसे में एक छोर से जनपद अध्यक्ष के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार को राजनीतिक गलियारों में गंभीरता से देखा जा रहा है राजनीति के जानकारी उसे भ्रष्टाचार और भाजपा में आपसी खींचतान की नजर से भी देख रहे हैं तथा नवनियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष की कार्य कुशलता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं, 25 सदस्य जनपद में भाजपा के पास 13 कांग्रेस के 9 सदस्य होने के साथ तीन सदस्य निर्दलीय हैं लेकिन उपचुनाव में जहां तीन निर्दलीय सदस्यों का सहयोग कांग्रेस वहीं भाजपा के तीन सदस्यों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर अध्यक्ष की आसन्दी पर बैठाया जिले की राजनीति इस चुनाव से गर्मा गई है और भाजपा के माथे पर चिंता की लकीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here