बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले थ्री व्हीलर ऑटो वैध और अवैध रूप से दौड़ रहे है। यातायात विभाग की अनदेखी ऐसी के अब वैध से अधिक अवैध ऑटो की संख्या बढ़ने से समस्या खड़ी हो रही है जिसका सर्वाधिक प्रभाव शहर से उपनगर लालबाग के बीच चलने वाले मैजिक वाहनों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है मैजिक वाहन मालिकों एवं चालकों के द्वारा और जिम्मेदार विभाग के अफसरों का ध्यान भी आकर्षित कराया गया लेकिन ऐसे अवैध वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से मैजिक चालकों के द्वारा हड़ताल का मन बनाकर विरोध का निर्णय लिया है। मैजिक वाहन मालिक अवैध रूप से चलने वाले थ्री व्हीलर ऑटो चालकों के ऑटो जप्त करने और उन पर कार्यवाही करने की मांग की है ज्ञात हो कि शहर से उपनगर लालबाग के मध्य चलने वाले मैजिक वाहनों को परिवहन विभाग के द्वारा परमिट दिए गए हैं लेकिन ऑटो चालक शहर में ऑटो चालान के नाम पर केवल उपनगर लालबाग रूट पर ही चलने से मैजिक वाहन चालकों का धंधा प्रभावित हो रहा है जिसको लेकर रविवार दोपहर बाद मैजिक वाहन बंद कर विरोध किया गया। मैजिक वाहन चालकों का मानना है कि अवैध रूप से बिना परमिट तथा बिना आवश्यक दस्तावेजों के विभाग के साथ मिलीभगत कर ऑटो का संचालन कर रहे हैं जिन पर कार्यवाही होना चाहिए।