बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सारोला उपसरपंच शेख बाबू के द्वारा बाड़ा जैनाबाद के मुस्ताक पर गुटखा पिक थूकने को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लठ बाजी मैं 11 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारोला के उपसरपंच शेख बाबू के द्वारा गुटका पीक थूकते समय वह मुस्ताक पर चला गया जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई और मामला शांत होता लेकिन कुछ समय बाद सारोला उपसरपंच अपने कुछ साथियों के साथ बाड़ा जैनाबाद पहुंचकर उसने मुस्ताक के घरवालों पर हमला बोल दिया महिलाओं के साथ भी मारपीट की वहीं उपसरपंच पर यह आरोप भी लगे हैं कि महिलाओं के साथ मारपीट में महिलाओं के जेवर भी लूट लिए गए है। मामला पुलिस तक पहुंचा घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है घटना शुक्रवार शाम की होना बताई जा रही है। मामूली बात को लेकर हुए इस विवाद ने जमकर तूल पकड़ा और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लठ बरसाए जिसमें बीच बचाओ करने पहुंची महिलाओं के साथ भी जमकर मारपीट की गई तथा उनके जेवर भी लूट लिए गए घटना में घायल दोनों पक्ष के 11 से अधिक लोगो का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है मामले में छानबीन की जा रही है।