बैंको की सुरक्षा में महिला चोर गिरोह की सेंध चोर गिरोह की महिलाओं ने बुर्जुग महिला के बैग से उडाए रूपये

0
109

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बैंको में ग्राहको की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम प्रबंधको के द्वारा नही उठाए जा रहे है, ग्राहको की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा समय समय पर प्रबंधको को जरूरी हिदायत भी दी जती है बावजूद इस के बैंक काउंटर और बैग से रूपये चोरी होने की घटनाऐं सामने आ रही है, ऐसा ही एक मामला बुधवार को दोपहर स्टेट बैंक की खंडवा रोड स्थित शाखा में सामने आया जब नगर निगम की एक बुर्जुग महिला कर्मचारी ने अपने तंखवा के 20 हजार रूपये खाते से निकालकर बैग में रख कर काउंटर से डायरी प्रिंट करा रही थी तब ही उसके पिछे खडी दो संदिगध महिलाओं ने बैग को काटकर उस में रखे 20 हजार रूपये निकाल लिए। बुर्जुग महिला को उसके साथ घटित घटना का मालूम पडते ही उस ने शोर मचाया जिस पर बैंक प्रबंधक ने तुंरत सीसीटीवी कैमरे के फूटेज देखे तो पता चला पीछे खडी दो महिलाओं ने बैग को काटकर रूपये चुराए है, इस बात का खुलासा होते ही सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बैंक सीसीटीवी के फूटेज देख महिला को थाने लाकर उसकी रिर्पोट लेकर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदिगध महिलाओं की खोजबीन में लग गई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली संजय पाठक ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक खंडवा रोड स्थित शाखा में एक बुर्जुग नगर निगम की महिला कर्मचारी के बैग को काट कर रूपये चुराए जाने की घटना सामने आई है बैक द्वारा उपलब्ध कराऐ गए फूटेज के आधार पर महिलाओं को खोजने की कोशिश की जा रही है, इस घटना के बाद फिर यह बात सामने आई है कि बैंक प्रबंधन बैंको में सीसीटीवी लगाकर अपनी जिम्मेदारीयों से पल्ला झाड रहा है यहां सुरक्षा कर्मी बैंक में आने वाले संदिगधों से बेखबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here