मुख्यमंत्री मर्दांगी के साथ निभाऐं जिम्मेदारी दोषी अधिकारीयों पर करे कार्यवाही—-शिवसेना

0
151

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खरगोन में हुए दंगे को पूर्व नियोजित दंगा बताने वाले अधिकारीयों पर मुख्यमंत्री मर्दांगी के साथ दोषी अधिकारीयों के खिलाफ भी कार्यवाही करे कांग्रेस भाजपा का बोलकर अपनी जिम्मेदारी से नही बचे यह बात शिवसेना के संभागीय प्रमुख आशिष शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में खरगोन दंगे के सम्बंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे तो वहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि खरगोन में रामनवमी के जुलूस में हुई पत्थरबाजी और दंगे के सम्बंध में ज्ञापन देते हुए कहा कि दंगे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी इसे पूर्व नियोजित बता रहे है तो जब जिला प्रशासन पुलिस और गुप्तचर विभाग ने समय रहते कोई कार्यवाही क्युं नही की उन्होने जिला प्रशासन और पुलिस गुप्तचर विभाग को आढे हाथो लेते हुए कहा कि इस दंगे के लिए वह अधिकारी जिम्मेदार है जिन्हें यह पता था कि ऐसा होने वाला है फिर भी उसे रेाकने के कोई उपाय नही किए इस लिए मुख्यमंत्री उन अधिकारीयों पर भी कार्यवाही करे। शिवसेना संभाग प्रमुख आशिष शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करे साथ ही इस के लिए जिम्मेदारों को शासन की सभी योजनाओं के लाभ से भी वंचित करे। शिवसेना के संभाग प्रमुख आशिष शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिस विजिलियंस ने इस को पूर्व नियोजित और षडयंत्र पूर्व बताया है तो उस विभाग के अधिकारीयों पर भी मर्दांगी के साथ मुख्यमंत्री कार्यवाही करे ताकि आने वाले समय में तीज त्योहारो को लोग शांति के साथ मना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here