ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नई कवायद एकांगी मार्ग से किया परहेज

0
117

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बाजार क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग आवागवन में बाधा उत्पन्न कर रही है जिसको लेकर विभाग समाचार पत्रों की सुर्खियों में बना हुआ है इस बेतरतीब वाहन पार्किंग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस के कप्तान ने गांधी चौक से पांडूमल चौराहा तथा पांडुमल चौराहा से फव्वारा चौक मार्ग पर 1 फरवरी से 15 फरवरी और 16 से 29 फरवरी तक दाएं एवं बाय और दो पहिया वाहनों की पार्किंग का प्लान तैयार कर इसकी जानकारी दुकानदारों को देकर सहयोग की अपेक्षा की गई है यह व्यवस्था यदि सफल हुई तो गांधी चौक से जयस्तंभ गांधी चौक से पाला बाजार व अन्य मार्गों पर लागू की जाएगी ऐसा आश्वासन ट्रैफिक कप्तान के द्वारा दिया गया है परंतु इसके सफल होने की उम्मीद इसलिए कम दिखाई दे रही है कि गांधी चौक से तिलक चौराहा वाला मार्ग लगभग 15 फीट चौड़ा है और इसके दोनों और दुकानें हैं ऐसे में कोई दुकानदार अपनी दुकान के सामने वाहन क्यों खड़ा करने देगा ऐसी ही स्थिति अन्य प्रस्तावित मार्गों की भी है ट्रैफिक कप्तान के द्वारा इस मार्ग के किसी भी कंपलेक्स स्वामी से नहीं पूछा कि आपके परिसर की पार्किंग कहां दूसरे दुकानदारों की दुकान के समक्ष वहां खड़े करने का प्लान तैयार कर लिया गया जिससे विवाद होने की संभावना है यदि कप्तान चाहे तो इस मार्ग को एकांगी मार्ग कर यहां ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सकता है तथा इस मार्ग पर खरीदी करने बाजार पहुंचे ग्राहकों को गांधी चौक में मिलन होटल के समक्ष पार्किंग में खड़ा किया जा सकता है परंतु यहां ऐसा नहीं कर इस मार्ग के सभी दुकानदारों के समक्ष नई समस्या खड़ी कर उनसे सहयोग की अपेक्षा की जा रही है इसके साथ ही इस मार्ग पर खड़े हाथ ठेला व्यवसाययों के लिए अभी कुछ नहीं सोचा गया है जबकि उनके व्यापार व्यवसाय की व्यवस्था करना भी नगर निगम और ट्रैफिक विभाग की है परंतु यह विभाग मौन है परिषद में बैठक जनप्रतिनिधि भी इन व्यवसाईयों को विस्थापित करने पर मौन है जबकि बाजार क्षेत्र की व्यवस्था करना नगर निगम प्रशासन का काम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here