बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विद्युत वितरण कंपनी के बकाया दारो पर बिलों की राशि वसूल करने के लिए शिकंजा कसा है विद्युत उपभोक्ताओं पर बिलों की करोड़ों की राशि बाकी होने के चलते बुरहानपुर लालबाग जोन के बकायेदारों पर कार्यवाही करते हुए 750 से अधिक विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए हैं तथा जिन परिसरों की लाइन पहले से भी विच्छेद की गई है तथा उनके द्वारा भी अब तक बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया है उन्हें नोटिस देकर राशि जमा करने को कहा गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक यंत्री कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि लंबे समय से लालबाग बुरहानपुर जोन के सैकड़ो भुगतान पर करोड़ों की राशि बकाया है जिसको वसूल करने के लिए कड़ी कार्यवाही करते हुए 750 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं तथा पहले से जिन विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद है उन्हें नोटिस देकर राशि जमा करने को कहा गया है यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके मीटर और लाइन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी तथा राशि वसूली को लेकर नियम अनुसार कार्रवाई होगी लालबाग बुरहानपुर जॉन के विद्युत उपभोक्ताओं को सहायक यंत्री के द्वारा अनुरोध किया गया है कि वह अपने बिलों की बकाया राशि को जल्द जमा करें अन्यथा बिल वसूली के साथ ही कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जाएगी।