नेता को जिला बदर करने के विरोध में आदिवासियों ने घेरा कलेक्ट्रेट

0
112

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वनों की अवैध कटाई के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले आदिवासी नेता अंतराम आवासे को जिला बदर करने की कार्यवाही के विरोध में मंगलवार जनसुनवाई में सैकड़ो आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने नेता के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रशासन से भीड गए परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र में होने तथा बिना अनुमति धरना प्रदर्शन की मनाई होने के बाद भी यहां आदिवासी महिलाओं ने जमकर हंगामा कर दिया आदिवासियों का कहना है कि जंगलों की रक्षा करने वाले आदिवासियों पर ही वन विभाग ने जंगल कटाई के झूठे आरोप लगाकर अन्तर राम आवसे को जिला बदर कराया है जो अन्याय है बड़ी संख्या में जन जागृति संस्था के बैनर तले जनसुनवाई में पहुंचे आदिवासियों ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल आदिवासियों को झूठे मामलों में फसाया जा रहा है उनके विकास के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं आदिवासी वन विभाग के भ्रष्टाचार और अफसर की वन माफिया के साथ मिली भगत को उजागर करने पर वन विभाग जंगल के मूल निवासियों पर अत्याचार कर रहा है सरकार आदिवासी के उत्थान को भूलकर उन्हें वन कटाई के आरोप लगाकर दबाना चाहती है संस्था ने अपने ज्ञापन में सरकार से अनेक सवाल किए हैं तथा उनका जवाब मांगा है वही बिना पूर्व सूचना के इतनी अधिक मात्रा में कलेक्ट्रेट पहुंचे आदिवासियों से प्रशासन बेखबर था आदिवासियों के जमा होने पर आनंद-फानन में नगर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा आक्रोशित आदिवासी अपनी बात लाउडस्पीकर के माध्यम से रखना चाह रहे थे परंतु इसकी अनुमति नहीं होने से इसे जप्त करने का भी प्रयास किया गया इस पूरे मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक का कहना था की जांच कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here