बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सर्दी का मौसम सुबह की कड़कड़ाती ठंड लोगों को गर्म कपड़ों में लपेटे हुए हैं प्रदेश के अनेक जिलों में पारा 2 से 6 डिग्री तक पहुंच चुका है कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी ठंडी हवाओं का दबाव है लेकिन मध्यप्रदेश के निमाड़ में ठंड ने दोहरा रुख अपनाया हुआ है जिसके चलते यहां सर्दी खांसी और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बड़ी है निमाड़ में सूरज ढलने के साथ ही सर्द हवाओं से माहौल ठंडा है रात्रि के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं सूरज के उगने के साथ पारा तेजी से बढ़ रहा है और गर्मी का तड़का लगा रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस सर्द और गर्म मौसम के चलते सर्दी खासी बुखार के मरीज बड़े हैं जिले के सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीजों का पंजीयन हो रहा है मौसम के इस बदलते मिजाज में सर्दी के इस मौसम में गर्म का तड़का लगा दिया है बसंत के इस महीने ने जहां गर्मी की आहट का एहसास कराया है वहीं प्रकृति ने भी अपने नेचर के मान से पेड़ों की पतझड़ शुरू हो गई है पतझड़ के बाद नई कोपल गर्मी का स्वागत करेगी। मौसम के जानकार भी अभी ऐसे ही सर्द और गर्म मौसम के संकेत दे रहे हैं जिस से अभी और सर्दी बुखार वायरल फीवर का सामना करना होगा वही डॉक्टर भी इस दो रुते मौसम मैं एहतियात बरतने की बात कह रहे हैं।