ताप्ती नदी उफान पर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट घाट से रहें दूर

0
71

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मौसम की पहली वर्षा के चलते ताप्ती नदी उफान पर आ गई है बैतूल जिले के बरगी सहित अन्य डैम के गेट खोले जाने से ताप्ती नदी के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है वैसे तो जिले में अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है फिर भी ताप्ती नदी के उफान पर होने से लोगों के लिए यहां कौतूहल का कारण बनी हुई है दरअसल बैतूल जिले की विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बरगी डैम सहित अन्य डैम में जलभराव होने से यहां गेट खोलकर डैम का पानी ताप्ती नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है बैतूल जिला प्रशासन की सूचना के बाद ताप्ती के शहरी क्षेत्र में लगने वाले राजघाट सत्यारा घाट पीपल घाट नागझिरी घाट सहित सभी घाटों पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर चौकशी बढ़ती जा रही है जिस के संबंध में एसडीएम दीपक सिंह चौहान ने जानकारी में बताया कि बैतूल प्रशासन से मिले अलर्ट के बाद ताप्ती की घाटों पर आपदा प्रबंधन टीम तैनात कर सकती बढ़ती जा रही है निचली बस्तियों में मुनादी कराई जा रही है तथा गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है तथा ताप्ती के पूर्व से लकड़ी पकड़ने वालों गौशाला दी जा रही है कि वह गहरे पानी में नहीं जाए अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है ताप्ती के बढ़ते जल स्तर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी आम लोगों से ताप्ती के घाटों पर नहीं जाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here