बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कोरोना काल में रोगी कल्याण और नेशनल हेल्थ मिशन में आई करोडो की शासकीय राशि का घोटाला करने वाले मुख्य आरोपी आरएमओ डॉ प्रतीक नवलखे को गिरफतार करने में पुलिस को सफलता मिल गई है। वर्ष 2020-2021 कोरोना काल में शासन की ओर से कोरोना पीडितों को भोजन एंव उपचार के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से करोडो रूपये दिए गए थे जिस में महाघोटाला कर लगभग 12 करोड का भ्रष्टाचार किया गया था, इस बहुचर्चित घोटाले के मुख्य आरोपी डाक्टर को गिरफतार करने के बाद पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने आरेापी को मीडिया से रूबरू कराते हुए बताया कि शासकीय राशि का गबन करने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूरे मामले की पूछताछ की जाऐगी। उन्होने बताया कि पूछताछ में जो कुच्छ सामने आऐगा उसके आधार पर अगली कार्यवाही की जाऐगी अब तक गिरफतार कर जेल भेजे गए आरोपीयों से वसूल की जाने वाली राशि 1 करोड 40 लाख की भी जानकारी पुलिस अधिक्षक ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि शासकीय इतनी बडी राशि की अफरा तफरी में और कौन लोग शामिल है किन किन लोगों को किस माध्यम से सीधे तौर पर नगद और बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया गया है उस का खुलासा होने पर उन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सभी की गिरफतारी की जाऐगी। पुलिस अधिक्षक ने यहां यह भी बताया कि इस पूरे मामले में पत्रकारों सहित आरटीआई एक्टीविटिस भी शामिल है जिन्होने मुख्य आरोपी को ब्लैक मेल कर राशि एंठी है। इस में किसी को फर्जी फम्र्स के माध्यम से लाखों का भुगतान किया गया है तो किसी को नगद भुगतान इस पूरे मामले की मुख्य आरोपी से जानकारी लेकर फिर कार्यवाही की जाऐगी। इसी के साथ पुलिस अधिक्षक ने कोरोना काल में अस्पताल अधिक्षक रहे डॉ शकील खान की संलिप्ता से भी इंकार नही किया उन्होने कहा कि जल्द ही उन्हें भी गिरफतार किया जाऐगा।