बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) गरीब के आशियाने का सपना केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना से सच होता नजर आ रहा है परंतु इसके लिए हितग्राही को एड़ी चोटी का जोर लगाकर लंबी काग्ज़ी प्रक्रिया और अफसरों की खुशामद के बाद डीपीआर स्वीकृति होने पर तीन किस्तों में मिलने वाली ढाई लाख की राशि हितग्राही के खाते में प्रथम किश्त के रूप में पहुंचती है परंतु इसके बाद यदि मकान निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा रंगदारी की जाए तो फिर क्या ऐसा ही एक मामला यहां उपनगर लालबाग की कोकिला बाई बेवा महिंद्र गाडे के साथ सामने आया है जिसकी शिकायत कोकिला बाई ने लालबाग थाने में लिखित शिकायत ठेकेदार सुरेश शंखपाल के खिलाफ करते हुए लिखा है कि आवेदिका कोकिला बाई ने उसके मकान निर्माण के लिए ठेकेदार सुरेश से 3 लाख देकर मौखिक करार किया था परंतु ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण का काम पूरा नहीं कर महिला हितग्राही के साथ रंगदारी कर उसे स्वयं को चोट पहुंचाकर डराने धमकाने नाटक कर पैसे हड़प रहा है जिसकी शिकायत लालबाग थाने में की गई है महिला हितग्राही कोकिला बाई ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि ठेकेदार सुरेश नाटक नौटंकी कर महिला को झूठे मामले में उलझाने की भी धमकी दे रहा है लालबाग पुलिस ने महिला हितग्राही की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही आरंभ कर दी है प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां जिम्मेदारों के द्वारा अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आ चुके हैं वहीं अब भवन निर्माण का कार्य करने वाले ठेकेदार भी इस प्रकार की रंगदारी कर हितग्राहियों को परेशान कर रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करना चाहिए