बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) यातायात थाने का प्रभार संभालने के बाद शहर की व्यवस्था को सुधारने कुछ नया करने सूबेदार हंस झिंझोरे के द्वारा गांधी चौक फव्वारा चौक कमल तिराह नेहरू चौक जयस्तम रोड आदि पर पार्किंग की नई व्यवस्था तो लागू कर दी परंतु इसके बाद विभाग भूल गया कि यह व्यवस्था कितनी चुस्त व दुरूस्त है और अब आलम यह है कि राहगीर फिर एक बार यातायात को लेकर परेशान है इस व्यवस्था के तहत कमल तिराहा से गांधी चौक की और पार्किंग व्यवस्था को माह के दो भाग में बाटकर 1 से 15 तक और 16 से 30 दूसरी ओर वाहन पार्क करने के लिए बोर्ड भी प्रदर्शित किए गए लेकिन कुछ दिनो को छोड़ यहां पार्किंग अपने पुराने धर्रे पर लौट आई है यहां वाहन चालक फिर मनमर्जी से वहां पार्क कर यातायात में बाधा डाल रहे हैं इस पर नजर रखने वाला तथा कार्यवाही करने वाला कोई नहीं विभाग इस व्यवस्था को लागू कर स्वयं भूल गया अगर ऐसा नहीं है तो फिर निर्धारित दिन और स्थान से बाहर जाकर कोई वाहन वहां पार्क कर रहा है तो उस पर चालानी कार्रवाई क्यों विभाग नहीं कर रहा है, इसी प्रकार नेहरू चौक से जयस्तंभ तक रोड के मध्य में तथा फवारा चौक से कोतवाली शनि मंदिर और किला रोड की ओर सड़क के मध्य में पार्किंग की व्यवस्था लागू की गई परंतु यहां भी वाहन चालक निर्धारित स्थान के बाहर जाकर वाहन पार्क कर रहे हैं यहां भी ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं जिसके चलते एक बार फिर पार्किंग व्यवस्था बे लगाम होती नजर आ रही है वहीं कमल टॉकीज की दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग पर विभाग का कोई लगाम नहीं लग पाया है यहां चार पहिया वाहन चालक मुख्य मार्ग पर गाडिय़ां पार्क कर रहे हैं जिससे पूरी व्यवस्था गडबडाई है जिस पर विभाग को ध्यान देना चाहिए।