बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश में होने वाले सड़क हादसे और उसमें होने वाली जनहानि के बाद बुरहानपुर का परिवहन विभाग जगाता है पिछले दिनों गुना में हुए सड़क हादसे के बाद शुक्रवार को यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग के द्वारा पुष्पक बस स्टैंड पर पहुंच कर बसोँ के फिटनेस और दस्तावेज चेक किए गए तथा बसों में ओवरलोडिंग सवारी नहीं बैठाने और इमरजेंसी डोर की व्यवस्था को देख बस चालकों को इसकी समझाइए दी दरअसल परिवहन विभाग का यह रूटीन वर्क है लेकिन यहां इस प्रकार की चेकिंग समय-समय पर नहीं होने से बसों में ओवरलोडिंग और इमरजेंसी डोर के अपडेट नहीं होना आम बात है शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पुष्पक बस स्टैंड पर पहुंच कर बेसन की फिटनेस चेक की जिससे बस चालकों में हड़कम मच गया शुक्रवार को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा गुना जिले में हुए बस हादसे के बाद पुष्पक बस स्टैंड पर संयुक्त कार्रवाई की गई। बस स्टैंड पर खड़ी सभी बसों के कागज और परमिट को चेक करने साथ बस चालकों को ओवरलोड बस नहीं चलाने की समझाइए दी गई। सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया कि शासन के आदेश पर शहर के बस स्टैंड से संचालित होने वाली सभी बसों के कागजों को चेक किया जा रहा है, जिसमें परमिट, बीमा, फिटनेस सहित बसों में इमरजेंसी उपकरण और गेट भी चेक किए गए । अगर किसी भी बस के कागज अधूरे मिलेंगे तो संबंधित बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बस चालकों को ओवरलोडिंग बस नहीं चलने समझाएं दी जा रही है उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।