बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी और पार्षद एवं उप नेता उबैद शेख ने भाजपा को आढे हाथों लेते हुए कहा कि जनता सड़क पर है बिजली पानी रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है और भाजपा के नेता संकल्प यात्रा के नाम पर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं विधानसभा चुनाव से पूर्व भी शिविर लगाकर गरीब जनता को विकास के नाम पर योजनाओं के लाभ का झांसा दिया गया था वह तो अब तक पूरा नहीं हुआ जनता अपनी छोटी सी समस्या को लेकर नगर निगम के चक्कर काट रही है लेकिन उनका समाधान नहीं हो रहा है राशन कार्ड पटटे के नाम पर गरीब सैकड़ो बार शिविरों में अपने दस्तावेज जमा कर चुके हैं लेकिन आज तक गरीबों के हाथ खाली है और अब फिर विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर गरीबों को झांसा दिया जा रहा है गरीब अपनी समस्याओं को लेकर रोड पर है इसी के चलते गरीबों की समस्याओं पर ध्यान दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी और पार्षद एवं उप नेता उबेद शेख रोड पर बैठकर मीडिया से बात की और भरोसा जताया है कि मीडिया गरीबों की समस्याओं को हल करने में उनकी मदद करेगी वहीं पार्षद एवं उप नेता उबेद शेख ने कहा कि भाजपा संविधान को ताख में रखकर अपने नियम कानून जनता पर थोप रही है गरीब को पट्टा बीपीएल राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है शहर की सड़कों गलियों के बुरे हाल है इनका निराकरण नहीं हो रहा है जलावर्धन और सीवरेज योजना 5 साल में भी पूरी नहीं हुई और दावा किया जा रहा है विकसित भारत का कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अजय रघुवंशी और निगम में उपनेता उबैद शेख ने प्रशासन को चेताया हैं कि जल्द ही गरीबों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वह चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।