बहुचर्चित परिवहन घोटाला मामले में कांग्रेस ने फूका प्रदेश सरकार का पुतला

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश में हुए बहुचर्चित परिवहन घोटाले के सरगना सौरभ शर्मा को लोकायुक्त की लापरवाही के चलते मिली जमानत के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा कहा गया कि बड़े शर्म की बात है कि भाजपा की प्रदेश सरकार इस महा घुटाले में शामिल आरोपी को बचाने का कार्य कर रही है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा गया कि सौरभ शर्मा के मामले में भाजपा और उनकी प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है की सौरभ शर्मा जल्द से जल्द जमानत पर बाहर आ जाए ताकि सौरभ शर्मा इस लूट में शामिल उनके सरगना भाजपा नेताओं के नाम जनता के सामने ना ले। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे, इंद्रसेन देशमुख, पार्षद एहफाज मीर, अब्दुल्ला अंसारी, हाफिज मंसूरी, नौमान भाई, शाहिद बंदा, मीना मोरे, सरिता भगत, मीनाक्षी महाजन, विनोद मोरे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उबैद उल्लाह, देवेश्वर ठाकुर के साथ ही अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे परिवहन घोटाले में भाजपा सौरभ शर्मा को बचाकर अपने ही नेताओं को बचाना चाहती है कांग्रेस, का आरोप है कि परिवहन विभाग में यह घोटाला भाजपा नेताओं के इशारे पर ही किया गया है क्योंकि इस घोटाले के उजागर होने के बाद अब भाजपा को डर हो गया है कि सौरभ शर्मा अपने अकाओं के नाम नहीं उगल दे कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि लोकायुक्त इस पूरे मामले में लापरवाही करते हुए इसकी जांच कर रही है जिसका परिणाम है कि सौरभ शर्मा और उसके साथियों को जमानत मिल गई है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here