बढ़ते अपराध कम होता कानून का ख़ौफ हथियार तस्करी और फर्जी दस्तावेज के आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अपराधों के नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं बावजूद इसके हथियार तस्करी और शासकीय दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर फर्जी हस्ताक्षर और सील का दुरुपयोग कर अनुमति प्राप्त करने जैसे गंभीर अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है इसी कड़ी में खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पाचौरी में पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अवैध हथियार निर्माण का सिलसिला जारी है सोमवार को ग्राम पचौरी से हत्यारों की खेप तस्करी करते पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोच उनसे हथियार बरामद किए वही इस मामले के दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए वही एक दूसरे मामले में लालबाग पुलिस ने लोन के मामले में कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर और मुद्रा इस्तेमाल कर अनुमति बनाकर एक निजी फाइनेंस कंपनी से 28 लाख के लोन और भूमि के मामले का खुलासा कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है पुलिस दोनों ही मामलों में आगे की जांच कर रही है इन मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने मीडिया को जानकारी में बताया कि ग्राम पचोरी में निर्मित हथियार की तस्करी की जा रही थी समय पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों को पांगरी रोड पर माता नदी पुलिया पर पहुंचकर गिरफ्तार कर उनके पास से 6 पिस्टल बरामद किए गए इसी प्रकार निजी कंपनी से फर्जी अनुमति के आधार पर लोन स्वीकृत कराकर अधिसूचित भूमि पर संचालित होटल के मामले में सीमा भगवान शिवहरे एवं बंडू सहदेव कामले को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच की गई थी पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधों के नियंत्रण पर निरंतर कार्यवाही करने के बाद भी गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here