बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दस करोड़ के घोटालेबाज मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस के हाथ अब भी खाली है जबकि दस आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल चुकी है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की भी कार्यवाही कर रही है वर्ष 2010 से 2017 के बीच जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग में लगभग दस करोड़ का घोटाला कर शासकीय राशि का गबन किया गया था जिसमें अब तक पुलिस जांच में 6 करोड़ का खुलासा होकर दस आरोपी सलाखों के पीछे हैं वहीं मुख्य लेखापाल से मिलने जेल पहुंची तत्कालीन जूनियर लेखापाल शोभा सिंगार को भी पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर आरोपी बनाया है जूनियर लेखापाल के पुत्र रवि कांत सिंगार के खाते में भी तीस लख से अधिक का लेनदेन सामने आने से उसे पहले ही झाबुआ से गिरफ्तार किया जा चुका है अब शोभा सिंगार जो वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं उसे भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है शोभा सिंगार के गिरफ्तारी 11वें आरोपी के रूप में हुई है पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार के निर्देशन में महिला आरोपी से पूछताछ जारी है पुलिस को अभी और चार मुख्य आरोपियों की तलाश है जो फरार चल रहे हैं इनकी तलाश में पुलिस इंदौर भोपाल सहित अन्य स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं जल्द ही राजेश साहूकारे सहित अन्य को गिरफ्तार कर मामले का पटा पेक्ष किया जाएगा।