बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर खंडवा संसदीय क्षेत्र की बुरहानपुर नेपानगर विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ मतदान को लेकर पहले उत्साह देखा गया दोपहर बाद धीमी गति से मतदान होने से बुरहानपुर नेपानगर सहित खंडवा संसदीय क्षेत्र की सीट पर लगभग 75% मतदान हुआ है मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नहीं देखा गया फिर भी धीमी गति से मतदान पूरे समय चला इस बीच बुरहानपुर के चंद्रकला वार्ड में वी वी पेट से पर्ची धीमी गति से गिरने की शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भव्या मित्तल ने टेक्निकल टीम को भेज वीवीपेट मशीन को बदलकर मतदान को सुचारू रूप से चलाया इसके चलते यहां कोई 30 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा इसी प्रकार वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबियों की शिकायतें भी मिली जिन्हें तत्काल दुरुस्त किया गया लोकसभा चुनाव के चलते जहां बुरहानपुर तथा नेपाल नगर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ वही खंडवा संसदीय क्षेत्र की अन्य छह विधानसभा में भी शांतिपूर्ण ढंग से वोट डाले गए मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे मतदान को लेकर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह की कमी देखी गई मतदान के पश्चात भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत को लेकर संतुष्ट है बीजेपी मोदी के विकास के कार्यों पर भरोसा करते हुए जीत की उम्मीद जाता रही है वहीं कांग्रेस इसके विपरीत मोदी के भ्रष्टाचार और कुशासन को लेकर यह उम्मीद जाता रही है कि जनता ने इसके खिलाफ अपना गुस्सा वोट के माध्यम से ई वी एम मशीनों में कैद किया है लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में मध्य प्रदेश के खंडवा सहित अन्य प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ई वी एम मैं कैद हो गया है जिसके परिणाम 4 जून को मत गणना के साथ सामने आएंगे।