बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दो प्रदेशों में सत्ता संभालने वाली आम आदमी पार्टी की रीति और नीतियों के सफल संचालन को देख आम व्यक्ति आप पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर रहा है जिस से आप पार्टी का कद ऊंचा हुआ है इसी को देख अन्य राजनीतिक पार्टियों के असंतुष्ट आम आदमी पार्टी से जुड़कर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं यह बात आम आदमी पार्टी आपके मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इकबाल अब्बासी ने अपने एक वक्तव्य जारी कर कही है उनका कहना है कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के असंतुष्ट नेताओं के लिए पार्टी के द्वार खुले हैं उन्होंने बताया कि हाल ही में टीवी कलाकारों के साथ ही गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायक और क्षेत्र की कददावर नेत्री श्रीमती ममता मीणा ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के हाथों दिल्ली में सदस्यता ग्रहण कर आप पार्टी का दामन थमा है इसी प्रकार बुरहानपुर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गड़े ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है देश के दो बड़े राज्यों में पार्टी की सरकार उसकी उपलब्धियां और दिल्ली पंजाब मॉडल को देख कर आम व्यक्ति पार्टी की सदस्यता ले रहा है आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुरहानपुर विधानसभा से संभावित उम्मीदवार डॉक्टर इक़बाल अब्बासी ने अपने वक्तव्य में यह भी बताया कि इस प्रकार अन्य राजनीतिक पार्टियों के असंतुष्ट नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी का सियासी कद बड़ा है वैसे भी आप पार्टी का मध्य प्रदेश में एक महापौर 52 पार्षद 118 सरपंच 10 जिला पंचायत सदस्य और 27 जिला जनपद के सदस्य हैं जो प्रदेश की राजनीति में अपना स्थान रखते हैं पार्टी प्रदेश में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से हर एक विधानसभा क्षेत्र को पांच ब्लॉक में बांट कर सर्कल के साथ 5 पंचायत सर्कल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं एक-एक पंचायत इंचार्ज को चार से पांच गांव की जिम्मेदारी दी गई है पार्टी की रीति नीति और पंजाब दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों से भी आम जनता प्रभावित हुई है जिसको ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी ने पार्टी से जोड़ने के लिए एक ऐप तैयार किया है जिसके माध्यम से पार्टी से जुड़ा जा सकता है।