ग्राम पाचोरी में पुलिस की दबिश अवैध पिस्टल बना रहे आरोपी से 16 अवैध देशी पिस्टल जप्त।

0
71

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा अवैध हथियारो के निर्माण, क्रय विक्रय एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम खकनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के द्वारा टीम का गठन किया गया और तत्काल ग्राम पाचोरी के लिए रवाना हुए। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर देखा तो एक व्यक्ति अपने निर्माणाधीन मकान में लोहे के औजारों का इस्तेमाल कर हाथ से अवैध पिस्टल बना रहा था। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी गुरुदेव पिता बराड़ सिंह, उम्र 27 वर्ष जाति सिकलीगर, निवासी ग्राम उमरटी, जिला बड़वानी, होकर हाल हाजिर ग्राम पाचोरी , खकनार बताया। आरोपी के पास 16 अवैध देशी पिस्टल के साथ ही हथियार बनाने के औजार भी जप्त किए गए जप्त किए गए अवैध देशी पिस्टल का बाजार मूल्य लगभग दो लाख रुपए बताया गया है आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत थाना खकनार पर धारा 25(1 -B)(a), 25 (1-A)आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है आरोपी गुरुदेव के विरुद्ध थाना टाउरू, जिला नूह हरियाणा में भी एक अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है इसी प्रकार आरोपी का पूरा परिवार अपराधीक प्रवृत्ति का होकर अनेक अपराधिक मामले में लिप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here