बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं जहां उनका गाजे बाजे के साथ स्वागत भी हुआ खंडवा संसदीय सीट की विधानसभा बुरहानपुर और नेपानगर के मतदान केंद्रों पर दल पहुंच चुके हैं रविवार प्रातः से ही कलेक्टर भव्या मित्तल एवं सीईओ जिला पंचायत सृष्टि देशमुख गौड़ा की निगरानी में लगभग 5 हजार कर्मचारी 13 मई को मतदान कराने के लिए रवाना हुए खंडवा संसदीय क्षेत्र की नेपानगर बुरहानपुर के लगभग 6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होना है इसके साथ ही 9 अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है लोकसभा चुनाव को लेकर जिस प्रकार का उत्साह होना चाहिए उसकी कमी है सरकारी तंत्र मतदान अधिक करने के लिए अंतिम समय तक मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाता रहा लेकिन राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर गद-गद देखे गए है, इसके चलते दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते वह दुखी देखे गए हैं, सोमवार 13 मई को मतदान होना है जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस के नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है मतदाता भाजपा कांग्रेस के बीच होने वाली नूरा कुश्ती को देख मन ही मन गुदगुदा रहा है और इसी बीच वह दो में से किसी एक के भाग्य को ईवीएम में कैद करेगा मतदान की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।