पटवारी भर्ती घोटाला मामले को लेकर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन सीबीआई से जांच की की मांग

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा सरकार के शासनकाल में व्यापम घोटाले से लेकर अब तक अनेक घोटाले सामने आ चुके हैं हाल ही में पटवारी भर्ती को लेकर भी एक और बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमें भाजपा के मंत्रियों नेताओं और अधिकारियों के संलिप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता इसी घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर सुभाष चौक में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से मांग की गई है कि ग्वालियर के एक कॉलेज परीक्षा सेंटर टॉप 10 के 7 बच्चों का सामने आना यह कॉलेज भाजपा नेता का होना बताए जाने से गड़बड़ी का होना प्रमाणित होता है इसी को लेकर सैकड़ों छात्र भोपाल में प्रदर्शन कर चुके हैं इस गड़बड़ी और घोटाले के विरोध में युवक कांग्रेस बुरहानपुर के द्वारा भी शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कांग्रेश अजय रघुवंशी और जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला ने भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि व्यापम घोटाले के मामले में मंत्री सहित अन्य नेताओं को बचाने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है पटवारी भर्ती मामले के आरोपियों को सरकार जांच के नाम पर लीपापोती कर उन्हें भी बचाने का प्रयास करेगी इसीलिए युवक कांग्रेस ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है ताकि आरोपी बेनकाब हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here