बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आंधी बारिश ओला वृष्टि से बर्बाद हुए किसानो को राहत देते हुए उनका कर्ज माफ करे यह मांग कांग्रेस की ओर से करते हुए एक ज्ञापन प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी के नेत्रत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भव्य मित्तल को देकर सरकार से किसानो के कर्ज माफ करने की मांग की गई है, वहीं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रिंकु टांक भी इसी मामले पर कलेक्टर से मिल चुके है। भाजपा सरकार की किसानो के प्रति उदासीनता और प्रशासनिक अमले की कागजी आकंडो के मकडजाल से उस के नुकसान का सही मूल्यानकन नही होने से किसान परेशान है, कांग्रेस के महामंत्री ने सरकार के नाम ज्ञापन देते हुए चेताया है कि अगर किसानो के नुकसान का सही मूल्यांकन नही होता है तो वह रोड पर बैठकर आंदोलन करेगी कांग्रेस की मांग है कि किसानो की फसल का बीमा शीघ्र किया जाऐ पिछले तीन वर्षो से किसानो की फसल का फसल बीमा नही होने से किसानो को नुकसान हुआ है। इस कारण हाल में जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा ढाई लाख रूपये प्रति हैक्टीयर के मान से किसानो को अदा करे क्युं कि पिछले समय सरकार ने एक लाख रूपये हैक्टीयर से मुआवजा दिया है इस बीच सहित अन्य मामलो में पांच गुना मूल्य वृद्धि हुई है उसमान से एक लाख के स्थान पर ढाई लाख रूपये प्रति हैक्टीयर का मुआवजा अदा करे तथा बैंको की ऋण वूसली स्थगित कर किसानो के ऋण माफ करे।