वन सुरक्षा समितियों की मांग आदिवासी संगठन की माधुरी बहन को करे गिरफ्तार

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के नेपानगर के बागड़ी घागरला आदि क्षेत्रों में वनों की अवैध कटाई और अतिक्रमण के मामले में प्रशासन सख्त हुआ और कड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को जंगल से खदेड़ वन भूमि को मुक्त कराकर वहां बने अतिक्रमणकारियों के हजारों घरों को जमीन दोज़ कर भारी मात्रा में लकड़ी भी जप्त की इस अतिक्रमण में दलित आदिवासी संगठन की माधुरी बहन का नाम प्रमुखता से सामने आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी कायम किया है पर अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिसके चलते सोमवार को जिले की वन सुरक्षा समितियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम देते हुए मांग की है कि भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह कर जंगल काट कर अतिक्रमण कराने वाली दलित आदिवासी संगठन की मुखिया माधुरी बहन को गिरफ्तार कर उसे जिले की सीमाओं से बाहर भेजने की मांग की गई है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर पहुंचे समिति सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर जिस पर लिखा था वनों की हत्या कराने वाली माधुरी बहन को जल्द गिरफ्तार करो। वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वनों की हत्या कराने वाली को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर उसे जिले की सीमाओं से बाहर करें ताकि भोले भाले आदिवासी उसके बहकावे में फिर नहीं आए यहां वन समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि वन सुरक्षा समितियां उजड़े वनों को जल्द दोबारा हरा-भरा करने के लिए प्लांटेशन करेगी ताकि जंगल पुनः अपना पुराना आकर ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here