बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गंगा जमुनी संस्कृति के शहर बुरहानपुर में फिर एक बार रामनवमी पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली यहां रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लेजम खेली तो पूर्व सांसद अरुण यादव ने पालकी उठाकर इस में भाग लिया। इस अवसर पर यहां हिंदू मुस्लिम एकता समिति की ओर से जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। हिंदू मुस्लिम एकता समिति यह आयोजन पिछले 10 वर्ष से कर हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा दे रही है इसी प्रकार शहर में भी रामनवमी के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर राम मंदिरों में पूजा अर्चना की गई शहर में भी हिंदू मुस्लिम एकता की अनेकों मिसाल देखने को मिलेगी, जब ईद ए मिलाद के अवसर पर स्टेज लगाकर जुलूस का स्वागत किया जाता है, लालबाग के उपनगर में भी ईद मिलाद के जुलूस के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता समिति जुलूस का स्वागत करती आई है रामनवमी के पर्व को देखते हुए तथा इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था को बनाए रखने का संदेश दिया इसी के साथ रामनवमी रविवार के दिन भी पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी।