बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साहित्यकार और पत्रकारिता के शिखर पुरुष दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर जिले में पत्रकारों के विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपनी अर्दाजलि पेश की एक निजी होटल में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रमुख संगठक त फज्जुल हुसैन मुलायम वाला एवं यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल एसडीएम पल्लवी पुरानिक के साथ पूर्व महापौर अनिल भोसले और निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव तथा डॉक्टर आई एल मूंदड़ा एवं डॉ रमेश कपड़िया ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इसके साथ ही इंदौर भोपाल के संपादक रिजवान अहमद सिद्दीकी विशेष रूप से उपस्थित रहे यहां विभिन्न समाजसेवियों और पत्रकारों का सम्मान राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा की ओर से किया गया वहीं दूसरा आयोजन सशक्त पत्रकार समिति के उमेश जंगले के द्वारा जयंती के अवसर पर सर्वधर्म ईद मिलन समारोह के साथ यहां भी युवा टॉप 20 पत्रकारों का सम्मान हुआ तीसरा आयोजन नेपानगर में पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुंगे की अगुवाई में आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि युवा नेता गजेंद्र पाटील बुरहानपुर थे यहां भी स्कूली छात्रों को दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर छात्रों का सम्मान करने के साथ आदिवासी संगठन के कलाकारों का सम्मान किया गया तो बुरहानपुर प्रेस क्लब ने अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा की अगुवाई में कलेक्टर हर्ष सिंह को दादा माखनलाल चतुर्वेदी की तेल चित्र भेंट किया गया जो आगंतुक कक्ष में लगाया जाएगा यह जिले में पहला औसर था जब विभिन्न पत्रकार संगठनों ने दादा माखनलाल की जयंती को अपने-अपने तरीके से मना कर उन्हें अरदानजलि पेश की!