बोतल से फिर बाहर निकला शिक्षक भर्ती घोटाले का जिन्न महिला सहित तीन फर्जी शिक्षक हुए गिरफ्तार

0
125

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 2018 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जालसाज शिक्षकों की भर्ती हुई थी जिसके चलते इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ होने के बाद दर्जनों ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम सामने आए जिन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी हत्या ली ही इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ होने के बाद जांच की गई जिसमें अब तक 25 से अधिक फर्जी शिक्षक जेल की सलाखों के पीछे हैं इस मामले का भंडाफोड़ होने के बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 420 467 471 201 204 120 बी 409 व 13 1 के तहत मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया तब से आज तक इस फर्जीवाड़े की जांच जारी है शिक्षा विभाग से मिले दस्तावेजों के आधार पर कोतवाली पुलिस इसमें जांच कर रही है जांच में यह भी पाया गया कि शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर व्यापम की मार्कशीट में भी हेराफेरी कर नौकरी हत्या की गई थी इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड शिक्षा विभाग का बाबू व अन्य 25 से अधिक लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं इस जांच में मंगलवार को दो पुरुष शिक्षक और एक महिला शिक्षिका को पुलिस के हत्थे चढ़े हैं ज्ञात हो कि नगर निगम और जिला पंचायत के द्वारा निकाली गई नौकरियों के विज्ञापन के बाद हजारों युवक-युवतियों ने यहां आवेदन किया था परंतु नौकरी उन्हें ही मिली जो मास्टरमाइंड बाबू के संपर्क में रहे उसके द्वारा ही फर्जी मार्कशीट के आधार पर लाखों की भूख ठाकर उन्हें नौकरी दिलाई है परंतु मास्टरमाइंड का दुर्भाग्य रहा कि इस मामले में पदोन्नति मामले को लेकर की गई शिकायत के बाद यह मामला सामने आया और अब तक यहां जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here